BANKING AWARENESS for BANK EXAMS (भारत में महत्‍वपूर्ण आर्थिक समितियॉ) FOR IBPS SBI BANK EXMAS

 भारत में महत्‍वपूर्ण आर्थिक समितियॉ 







समिति
कार्यक्षेत्र
पी.सी. अलेक्‍जेण्‍डर समिति
आयात-निर्यात नीतियों का उदारीकरण
महाजन समिति
चीन उघोग
आर.वी.गुप्‍ता समिति
कृषि साख
तारापोर समिति
यू.टी.आई. के शेयर सौदों की जॉच
माशेलकर समिति
ऑटो फ्यूल नीति
माशेलकर समिति (रिपोर्ट)
नकली दवाओं का उत्‍पादन
एस.एन. खान समिति
वित्‍तीय संस्‍थाओं तथा बैंकों की भूमिका में समन्‍वय
एन.एस. वर्मा समिति
वाणिज्यिक बैंकों की पुनर्सरचना
पार्थ सारथी शोम समिति
कर नीति
एन.के. सिंह समिति
कर नीति की समीक्षा
वाई.वी. रेडडी समिति
आयकर छूटों की समीक्षा
भूरेलाल समिति
मोटर वाहन करों में वृद्धि
सप्‍तऋषि समिति
स्‍वदेशी चाय उघोग के विकास हेतु
अभिजीत सेन समिति
दीर्घकालीन अनाज नीति
एन.आर.नारायण मूर्ति समिति
कार्पोरेट गवर्नेंस
एन.के.सिंह समिति
विघुत् क्षेत्र में सुधार
सुशील कुमार समिति
बीटी कपास की खेती की समीक्षा
वी.एस. व्‍यास समिति
कृषि एवं ग्रामीण साख विस्‍तार
केलकर समिति-2
प्रत्‍यक्ष तथ परोक्ष करारोपण
विजय केलकर समिति-3
फिस्‍कल रेस्‍पोन्सिबिलिटी एण्‍ट बजट मेनेजमेण्‍ट एक्‍ट के अनुसार, अर्थव्‍यवस्‍था की त्रैमासिक समीक्षा
लाहिडी समिति
खाघ तेलों के मूल्‍यों पर प्रशुल्‍क संरचना सम्‍बन्‍धी सिफारिश करना
राजिन्‍दर सच्‍चर समिति-1
कम्‍पनीज एण्‍ड MRPT एक्‍ट
सच्‍चर समिति-2
मुस्लिमों की सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक स्थिति का अध्‍ययन
रंगराजन समिति
भुगतान सन्‍तुलन
वाघुल समिति
म्‍यूचुअल फण्‍ड स्‍कीम
नादकर्णी समिति
सार्वजनिक क्षेत्र की प्रतिभूतियॉ
मल्‍होत्रा समिति
बीमा क्षेत्र में सुधार
सेन गुप्‍ता समिति
शिक्षित बेरोजगारी
डॉ. विजय केलकर समिति
प्राकृतिक गैस मूल्‍य
बी.एन. युगांधर समिति
राष्‍ट्रीय सामाजिक सहायता योजना
नन्‍जुदप्‍पा समिति
रेलवे किराये भाडे
भण्‍डारी समिति
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की पुनसंरचना
सुन्‍दर राजन समिति
(खनिज) तेल क्षेत्र में सुधार
डी.के. गुप्‍ता समिति
दूरसंचार विभाग की पुनर्सरचना
शंकरलाल गुरू समिति
कृषि विपणन
के.आर.वेणुगोपाल समिति
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत केन्‍द्रीय निर्गम मूल्य निर्धारण
एम.जी. जोशी समिति
दूरसंचार में निजी क्षेत्र के प्रवेश सम्‍बन्‍धी दिशा-निर्देश
राकेश मोहन समिति
आधारिक संरचना वित्‍तीयन
ज्ञान प्रकाश समिति
चीनी घोटाला
मालेगॉव समिति
प्राथमिक पॅूजी बाजार
सोधानी समिति
विदेशी मुद्रा बाजार
के.एन.काबरा समिति
फ्यूचर मुद्रा बाजार
पिण्‍टो समिति
नौवहन उघोग
चंद्रात्रे समिति
शेयर व प्रतिभूतियों की स्‍टॉक एक्‍सचेंजों में डीलिस्टिग
यू.के.शर्मा समिति
नाबार्ड द्वारा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की देख-रेख
अजीत कुमार समिति
सेना के वेतनों की विसंगतियॉ
सी.बी.भावे समिति
कम्‍पनियों द्वारा सूचनाऍ प्रस्‍तुत करना
धानुका समिति
प्रतिभूति बाजार में सम्‍बन्धित नियम
दवे समिति
असंगठित क्षेत्र के लिए पेंशन की सिफारिश
चक्रवर्ती कमेटी
मौद्रिक पद्धति के कार्यों की समीक्षा
चक्रवर्ती समिति-2
बैंकिग क्षेत्र सुधार
ओ.पी.सोधानी विशेषज्ञ दल
विदेशी विनिमय बाजार का विकास
एस.एस. तारापोर समिति
पॅूजी खाते की परिवर्तनशीलता
राज समिति
कृषि जोतकर
भगवती समिति
बेराजगारी
वांचू समिति
प्रत्‍यक्ष कर
एल.के.झा समिति
अप्रत्‍यक्ष कर
स्‍वामीनाथन समिति
जनसंख्‍या नीति
भूतलिंगम समिति
मजदूरी, आय और कीमतें
दंतेवाला समिति
बेरोजगारी के अनुमान
सुखमय चक्रवर्ती समिति
मौद्रिक प्रणाली पर पुनर्विचार
सरकारिया समिति
केन्‍द्र-राज्‍य सम्‍बन्‍ध
वैघमान समिति
सिचाई के पानी
हजारी समिति
औघोगिक नीति
दत्‍त समिति
ओघोगिक लाइसैंसिंग
महालनोबिस समिति
राष्‍ट्रीय आय
राजा चेलैया समिति
कर-सुधार
चेलैया समिति
काले धन की समाप्ति
भानुप्रताप सिंह समिति
कृषि
जी.वी. रामकृष्‍णा समिति
सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों के शेयरों का वि‍निवेश
नरेशचन्‍द समिति
कॉर्पोरेट गवर्नेंस
बलवन्‍त राय मेहता समिति
विकेन्‍द्रीकरण के लिए सुझाव
ज्‍योति बसु समिति
ऑक्‍ट्रॉई समाप्ति पर रिपोर्ट
खुसरों समिति
कृषि साख
गोइपोरिया समिति
बैंक में ग्राहक सेवा सुधार
नरसिम्‍हम समिति
वित्‍तीय (बैंकिग) सुधार
जानकीरमन समिति
प्रतिभूति घोटाला
रेखी समिति
अप्रत्‍यक्ष कर
गोस्‍वामी समिति
औधोगिक रूग्‍णता
तिवारी समिति
औघोगिक रूग्‍णता
डॉ. मेहता समिति
I.R.D.P की प्रगति पर पुनर्विचार
नायर कार्यदल
पेट्रोलियम क्षेत्र में विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए नीतिगत सुझाव देने हेतु
रंगराजन समिति-2
पेट्रोलियम उत्‍पादों पर प्रशुल्‍क संरचना के सम्‍बन्‍ध में सिफारिशें पर प्रशुल्‍क संरचना के सम्‍बन्‍ध में सिफारिशें देने हेतु
रंगराजन समिति-3
निजी क्षेत्र में सुधार
मालेगॉव समिति
लेखा मानकों पर सुझाव हेतु
शुंगलू समिति
सरदार सरोवर बॉध परियोजना के विस्‍थापितों के पुनर्वास की स्थिति की समीक्षा हेतु
पाठक आयोग
UNO के तेल के बदले अनाज कार्यक्रम की जॉच हेतु
मिस्‍त्री समिति
वित्‍तीय गतिविधियों के सुधार हेतु सुझाव
दीपक पारिख समिति
आधारिक संरचना के वित्‍तीय मामले में सुझाव देने हेतु
तेन्‍दुलकर समिति
गरीबी रेखा के नीचे की लाइन की समीक्षा हेतु
बी.के. चतुर्वेदी समिति
तेल कम्‍पनियों की वित्‍तीय स्थिति की समीक्षा हेतु
केलकर समिति
पिछडी जातियों पर पहली समिति
मण्‍डल कमीशन
पिछडी जातियों के लिए सीटों का आरक्षण
कोठारी कमीशन
शैक्षिक सुधार (Educational Reforms)
आबिद हुसैन समिति
छोटे पैमाने के उघोगों के सुझाव हेतु
नरसिंहम समिति
बैंकिंग सुधार
तेंदुलकर समिति
निर्धनता रेखा के आंकलन हेतु
राकेश मोहन समिति
कमेटी ऑन फाइनेंसिशयल
सी. रंगराजन समिति
बचत एवं निवेश के ऑकडें की समीक्षा
अभिजीत सेन समिति
कृषिगत उत्‍पादों के थोक एवं खुदरा मूल्‍यों पर फ्यूचर ट्रेडि‍ग की समीक्षा
सुब्‍बाराव समिति
मौद्रिक नीति पर तकनीकी सलाह हेतु
डॉ. कीर्ति एस. पारीक समिति
पेट्रोलियम उत्‍पादों की मूल्‍य प्रणाली पर सुझाव देने हेतु
डॉ. सी. रंगराजन समिति
सार्वजनिक व्‍यय के बेहतर प्रबन्‍धन हेतु
एम.सी.जोशी समितिट
काले धन से सम्‍बन्धित विभिन्‍न पहलुओं की समीक्षा

No comments

Powered by Blogger.