BANKING (MOST IMPORTANT POINTS) for IBPS , SBI BANK EXAMS (मुद्रा एवं बैंकिग)

मुद्रा एवं बैंकिग (BANKING) 


(MOST IMPORTANT POINTS)
 for 
IBPS , SBI BANK EXAMS  






मुद्रा एवं बैंकिग 



  Ø  मुद्रा स्‍वयं मुद्रा का निर्माण करती हैं- यह परभिाषा किसने प्रस्‍तुत की- क्रोउमर
  Ø  ग्रेशम का नियम किससे सम्‍बन्धित हैं- मुद्रा के प्रचलन
  Ø  मुद्रा का कार्य नहीं हैं- मूल्‍य का स्थिरीकरण
  Ø  ऐसी विदेशी मुद्रा जिसमें शीघ्र पलायन कर जाने की प्रवृत्ति हो, वह कहलाती हैं- गर्म मुद्रा
  Ø  देश में पहले महिला बैंक की स्‍थापना कब और कहॉ की गई- 1 नवम्‍बर 2013 को मुम्‍बई में
  Ø  महिला बैंक का मुख्‍यालय कहॉ हैं- दिल्‍ली में
  Ø  सरकार की ऋण नीति लागू करने में कौन-सा साख नियन्‍त्रण उपाय सहायक होता हैं- खुले बाजार की क्रि‍याऍ
  Ø  स्‍मार्ट मनी शब्‍द का प्रयोग कहॉ होता हैं- क्रेडिट कार्ड के लिए
  Ø  भारत में पहला इस्‍लामिक बैंक कहॉ स्‍थापित किया गया हैं- कोच्चि में
  Ø  A.T.M का पूरा नाम क्‍या हैं- Automated Teller Machine
  Ø  प्रथम बैंक क्रेडिट कार्ड कब और किस देश द्वारा निर्गत किया गया- 1959 में अमेरिका द्वारा
  Ø  भारत में मुद्रास्‍फीति दर की माप किस आधार पर निर्धारित होती हैं- थोक मूल्‍य सूचकांक के आधार पर
  Ø  भारत में कर्मचारियों के महॅगाई भत्‍तें का निर्धारण किस आधार पर होता हैं- उपभोक्‍ता कीमत सूचकांक
  Ø  देश में सर्वाधिक सहकारी बैंक किस राज्‍य में स्थित हैं- महाराष्‍ट्र में
  Ø  क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक किस प्रकार के बैंक हैं- अनुसूचित बैंक
  Ø  भारत का सबसे बडा व्‍यापारिक बैंक कौन-सा हैं- भारतीय स्‍टेट बैंक
  Ø  किस भारतीय बैंक ने सर्वप्रथम चीन में अपनी शाखा खोली- भारतीय स्‍टेट बैंक
  Ø  भारत में बैंकिग संकट का काल माना जाता हैं- 1913 से 1939 तक को
  Ø  भारतीय रिजर्व बैंक की स्‍थापना रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अधिनियम, 1934 के तहत् 1 अप्रैल, 1935 को कितनी पॅूजी से हुई थी- रू 5 करोड की अधिकृत पॅूजी से
  Ø  भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्‍यालय कहॉ हैं- मुम्‍बई में रिजर्व बैंक








ग्राहकों के अधिकारों पर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रारूप पत्र जारी
              भारतीय रिजर्व बैंक ने ग्राहकों के अधिकारों तथा कतिपय कर्तव्‍यों पर एक प्रारूप पत्र जारी किया, जिसमें बैंक के ग्राहकों के निम्‍नलिखित अधिकार बताए हैं-
·         उचित व्‍यवहार पाने का अधिकार
·         उचित, पारदर्शिता एवं ईमानदार व्‍यवहार
·         उपयुक्‍तता का अधिकार
·         शिकायत निवारण तथा पूर्ति पाने का अधिकार

Ø  हवाला क्‍या हैं- विदेशी मुद्रा विनिमय का अवैध कारोबार
Ø  हार्ड करेंसी से तात्‍पर्य हैं- वह मुद्रा जिसकी आपूर्ति मॉग की अपेक्षा कम हो
Ø  सॉफ्ट करेंसी से तात्‍पर्य हैं- वह मुद्रा जिसकी आपूर्ति मॉग की अपेक्षा अधिक हो
Ø  भारत की विधिग्राह्रा मुद्रा हैं- रूपया (रू)
Ø  सरकार द्वारा पुरानी मुद्रा को समाप्‍त कर नई मुद्रा चलाना कहलाता हैं- विमु्द्रीकरण
Ø  बाजार के नियम के प्रस्‍तुतकर्ता थे- जे.बी.से
Ø  वह अवस्‍था, जिसमें मुद्रा का मूल्‍य गिर जाता हैं और कीमतें बढ जाती हैं, कहलाती हैं- मुद्रा स्‍फीति
Ø  मुद्रा स्‍फीति से बाजार की वस्‍तुऍ- महॅगी हो जाती हैं
Ø  मुद्रा-स्‍फीति के नियन्‍त्रण की विधि नहीं हैं- ब्‍याज दर में कमी
Ø  घाटे की वित्‍त व्‍यवस्‍था में व्‍यय और राजस्‍व का अन्‍तर अतरिक्‍त कागजी मुद्रा छापकार पाटते हैं। इस युक्ति का उद्देश्य आर्थिक विकास हैं। परन्‍तु यदि यह विफल हुई तो इससे कौन-सी स्थिति उत्‍पन्‍न होती हैं- मुद्रा स्‍फीति
Ø  वह वर्ग कौन हैं, जिसकों मुद्रा स्‍फीति के कारण सबसे अधिक हानि होती हैं- लेनदार
Ø  मुद्रा स्फीति से लाभान्वित होता हैं- ऋणी
Ø  भारतीय रूपये का सर्वप्रथम किस वर्ष अवमूल्‍यन किया गया था- 1949 में
Ø  किस वर्ष भारतीय रूपये का दो चरणों में अवमूल्‍यन किया गया- 1991 में
Ø  भारतीय मुद्रा ‘रूपया’ की अधिकारिक विनिमय दर सम्‍बन्धित हैं- चुनी हुई विदेशी मुद्राओं के समूह से
Ø  भारत में सर्वप्रथम पत्र-मुद्रा का चलन कब प्रारम्‍भ हुआ था- 1806 ई.
Ø  भारत की विदेशी मुद्रा का सर्वाधिक भाग खर्च होता हैं- पेट्रोलियम के आयात पर
Ø  काली मुद्रा की सबसे मान्‍य परिभाषा हैं- यह वह आय हैं जिस पर कर अपवंचन नहीं हुआ हैं
Ø  अवमूल्‍यन शब्‍द का अर्थ हैं- अन्‍य मुद्रा की तुलना में स्‍वदेशी मुद्रा के मूल्‍य को घटाना
Ø  भारत में मुद्रा स्‍फीति ज्ञात करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता हैं- थोक मूल्‍य सूचकांक
Ø  मुद्रा स्‍फीति की शून्‍य दर उस वर्ष में अवश्‍य मानी जाती हैं, जब – वर्ष के प्रत्‍येक सप्‍ताह में मुद्रा स्‍फीति की वार्षिक दर शून्‍य हो
Ø  भारतीय मुद्रा को पूर्ण परिवर्तनीय बनाया गया- 1993-94 के केन्‍द्रीय बजट में
Ø  रूपये को चालू खातों में पूर्ण परिवर्तनीय कब घोषित किया गया- 19 अगस्‍त, 1994 को
Ø  गिल्‍ट एज्‍ड बाजार किससे सम्‍बन्धित हैं- सोना-चॉदी/सर्राफा
Ø  भारतीय रिजर्व बैंक हैं- केन्‍द्रीय बैंक
Ø  भारत का सबसे बडा बैंक हैं- भारतीय रिजर्व बैंक








बैंकिग सेवाओं में सुधार हेतु दामोदर समिति के सुझाव
       सेबी के पूर्व अध्‍यक्ष एम. दामोदरन की अध्‍यक्षता वाली समिति में बैंकिग सेवाओं में सुधार के लिए कई सिफारिशें अपनी रिपोर्ट में दी हैं, जिनका विवरण निम्‍न प्रकार हैं-
·         बचत खातों में न्‍यूनतम राशि का कोई बन्‍धन न हो, चाहे ग्राहक के पास चेकबुक व ए.टी.एम. कार्ड की सुविधा हो।
·         पासबुक भरने जैसी सुविधा खाताधारकों को नि:शुल्‍क उपलब्‍ध कराई जाय।
·         न्‍यूनतम बैलेंस से कम बैलेंस होने की स्थिति में बैंकों द्वारा बसूला जाने वाला दण्‍डात्‍मक शुल्‍क उतने ही अनुपात में हो जिनती राशि से खाते में बैलैंस कम हुआ हो।
·         सावधि जमाओं का खातेदार की लिखित अनुमति के बिना स्‍वत: ही रिन्‍यू न किया जाए।
·         बचत खातों में जमा राशि के लिए उपलब्‍ध बीमा सुरक्षा रू 1 लाख की अपेक्षा रू 5 लाख तक की जमाओं पर उपलब्‍ध कराई जाय।
·         होम लोन का समय पूर्व भुगतान करने पर कोई दण्‍डात्‍मक शुल्‍क बैंक द्वारा वसूल नहीं किया जाय।
·         होम लोन की पूर्ण अदायगी के पश्‍चात सम्‍बन्धि सम्‍पत्ति के कागजात 15 दिन के अन्‍दर लौटाये जायें।
·         बैंक ग्राहकों की बैंकिंग सम्‍बन्‍धी शिकायतों के लिए सभी बेंको का एक नि:शुल्‍क (टॉल फ्री) नम्‍बर हों।

  Ø  भारत में किसे ‘बैंकों का बैंक’ कहा जाता हैं- भारतीय रिजर्व बैंक
  Ø  बैंक की नई शाखाऍ खोलने के लाइसेंस किसके द्वारा दिये जाते हैं- भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा
  Ø  भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का मुख्‍यालय कहॉ पर स्थित हैं- मुम्‍बई
  Ø  व्‍यापारिक बैंकों द्वारा जनित साख का नियन्‍त्रण कौन करता हैं- भारतीय रिजर्व बैंक
  Ø  भारत में करेंसी नोट जारी करता हैं- भारतीय रिजर्व बैंक
  Ø  भारत का आर्थिक सर्वेक्षण प्रत्‍येक वर्ष सरकारी तौर पर प्रकाशित किया जाता हैं- भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा
  Ø  किस बैंक में कोई व्‍यक्ति अपना खाता नहीं खोल सकता हैं- भारतीय रिजर्व बैंक
  Ø  वह भारतीय राज्‍य जिसका वित्‍तीय लेन-देन भारतीय रिजर्व बैंक के माध्‍यम से नहीं होता हैं- जम्‍मू-कश्‍मीर
  Ø  भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष होता हैं- जुलाई-जून
  Ø  रिजर्व बैंक के नोट निर्गमन विभाग के पास हर समय कम-से-कम कितने मूल्‍य का स्‍वर्णकोष रहना चाहिए- रू 115 करोड





डाकघर बचत खातों पर ब्‍याज अब आयकर के दायरे में
       डाकघरों में बचत खातों पर मिलने वाली ब्‍याज को अब आयकर के दायरे में लाया गया हैं। इस आशय की अधिसूचना केन्‍द्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड ने जून, 2011 में जारी की थी। इस नियम के तहत् एकल खातों पर रू 3,500 से अधिक तथा संयुक्‍त खातों पर रू 7,000 से अधिक वार्षिक ब्‍याज मिलने पर इसकी जानकारी आयकर विभाग को देनी होगी।
Ø  10 रूपये के नोट पर किसके हस्‍ताक्षर होते हैं- गर्वनर, भारतीय रिजर्व बैंक
Ø  कौन भारतीय मोद्रिक नीति के बारे में निर्णय लेता हैं- भारतीय रिजर्व बैंक
Ø  बैंक नोट प्रेस कहॉ स्थित हैं- देवास
Ø  भारत में 20 रूपये एवं इससे उच्‍च मूल्‍य वर्ग के नोंटों की छपाई किस प्रेस में होती हैं- करेंसी नोट प्रेस, देवास
Ø  भारतीय रिजर्व बैंक की प्रथम महिला डिप्‍टी गर्वनर हैं- के.जे. उदेशी
Ø  भारत में नोट जारी करने की कौन-सी प्रणाली अपनायी जाती हैं- न्‍यूनतम आरक्षित प्रणाली
Ø  कौन भारतीय मुद्रा व्‍यापार का अंग नहीं हैं- भारतीय रिजर्व बैंक
Ø  सार्वजनिक क्षेत्र के वाणिज्यिक बैंकों की सर्वाधिक शाखाऍ किस राज्‍य में हैं- उत्‍तर प्रदेश
Ø  भारत का सबसे बडा व्‍यावसायिक बैंक हैं- भारतीय स्‍टेट बैंक
Ø  “With You All The Way” किस बैंक की विज्ञापन पंक्ति हैं- भारतीय स्‍टेट बैंक





ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिग सुविधाऍ उपलब्‍ध कराने का अभियान ‘स्‍वाभिमान’
       ग्रामीण क्षेत्रों में हर व्‍यक्ति तक बैंकिंग सुविधाऍ उपलब्‍ध कराने के लिए वित्‍तीय समावेशन हेतु भारतीय बैंक संघ के सहयोग से केन्‍द्र सरकार द्वारा स्‍वाभिमान अभियान फरवरी 2011 से संचालित किया गया हैं।
  Ø  ‘चमकता हुआ सितारा’ किस राष्‍ट्रीयकृत बैंक का प्रतीक हैं- बैंक ऑफ इंडिया
  Ø  पडोसी देश अफगानिस्‍तान में अपनी शाखा खोलने वाला भारत का प्रथम राष्‍ट्रीयकृत बैंक हैं- पंजाब नेशनल बैंक
  Ø  भारत में सर्वाधिक शाखाऍ किस विदेशी बैंक की हैं- स्‍टैण्‍डर्ड चार्टर्ड बैंक
  Ø  नाबार्ड (NABARD) हैं, एक- बैंक
  Ø  फेडरल रिजर्व बैंक किस देश का केन्‍द्रीय बैंक हैं- अमेरिका
  Ø  भारतीय स्‍टेट बैंक द्वारा देश में पहला तैरता हुआ ए.टी.एम. कहॉ स्‍थापित किया गया हैं- कोच्चि
  Ø  राष्‍ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की स्‍थापना किस पंचवर्षीय योजनावधि में की गई थी- छठी पंचवर्षीय योजना
  Ø  भारतीय औघोगिक पुनर्निर्माण बैंक की स्‍थापना किस वर्ष की गई थी- 1985 में
  Ø  नरसिंहम समिति ने बैंकिंग ढॉचे को कितने स्‍तर बनने की संस्‍तुति की थी- चार
  Ø  भारतीय लघु उघोग विकास बैंक (SIDBI) का मुख्‍यालय कहॉ हैं- लखनऊ
  Ø  अनुसूचित बैंकों से अभिप्राय उन बैंकों से हैं, जिनका- नाम भारतीय रिजर्व बैंक की दूसरी अनुसूची में शामिल हैं
  Ø  भारतीय यूनिट ट्रस्‍ट (U.T.I.) की स्थापना किस वर्ष में की गई- 1964 में




स्‍वदेशी रूपे (Ru Pay) ग्रामीण ATM कार्ड
                   मास्‍टर कार्ड व ‘वीजा’ (Visa) कार्ड की तर्ज पर भारत में अब एक स्‍वदेशी रूपे कार्ड जारी किया गया हैं। नेशनल पेमेण्‍ट कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया के इस कार्ड का शुभारम्‍भ य‍घपि 23 मई, 2011 को ही काशी गोमती ग्रामीण बैंक के डेबिट कार्ड के रूप में हो गया था, किन्‍तु वाणिज्यिक स्‍तर पर इसे 26 मार्च, 2012 को जारी किया गया। उत्‍तर प्रदेश का गोमती ग्रामीण बैंक स्‍वदेशी रूपे ग्रामीण कार्ड जारी करने वाला देश का पहला बैंक हैं। 



मुद्रा योजना लागू
मुद्रा (MUDRA- Micro Units Development & Refinance Agency) का शुभारम्‍भ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा 8 अप्रैल, 2015 को किया गया। रू 20,000 करोड इस योजना का उद्देश्‍य सूक्ष्‍म एवं लघु औघोगिक इकाइयों के वित्‍तीयन एवं उन्‍हें सहयोग देना हैं। मुद्रा बैंक लघु उघोगों का तीन चरणों में पोषण करेगा-
   (1)     शिशु- इसमें रू 50,000 तक के ऋण दिये जायेगें
   (2)     किशोर- इसमें रू 50,000 से 5 लाख तक के ऋण दिये जायेंगे
   (3)     तरूण- इस अवस्‍था में रू 10 लाख तक के ऋण दिये जायेंगे।

Ø  भारतीय रिजर्व बैंक ने वाणिज्यिक बैंकों को अपनी शाखाओं के स्‍थानान्‍तरण, विलयन व उन्‍हें बन्‍द करने के मामले में स्‍वायत्‍तता कब प्रदान की- अगस्‍त, 2015 में
Ø  भारतीय रिजर्व बैंक ने किन बैंकों को अपनी शाखाओं के स्‍थानान्‍तरण विलय व उन्‍हें बन्‍द करने के मामले में स्‍वायत्‍तता प्रदान नहीं की हैं- क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को
Ø  बैंकों के राष्‍ट्रीयकरण के समय (जुलाई, 1969) देश में बैंकों की कितनी शाखाऍ थी- 8262 शाखाऍ
Ø  भारत में सबसे पहले किसने म्‍यूचअल फण्‍ड प्रारम्‍भ किया- U.T.I
Ø  भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की स्‍थापना किस वर्ष में की गई थी- 1956 में
Ø  बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण का मुख्‍यालय कहॉ हैं- हैदराबाद
Ø  भारत में स्‍टॉक एक्‍सचेन्‍जों का नियमन करने वाली बॉडी हैं- S.E.B.I
Ø  भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड की स्‍थापना कब की गई थी- 1988 में
Ø  दलाल स्‍ट्रीट कहॉ स्थित हैं- मुम्‍बई
Ø  डो-जोन्‍स (Dow-Jones) हैं- न्‍यूयार्क स्‍टॉक एक्‍सचेन्‍ज का शेयर बाजार सूचकांक
Ø  निक्‍की हैं- टोकियो स्‍टॉक एक्‍सचेन्‍ज का शेयर मूल्‍य सूचकांक
Ø  मंदडिया एवं तेजडिया शब्‍दावली किससे सम्‍बन्धित हैं- शेयर बाजार
Ø  शेयर बाजार पर प्रभावशाली नियन्‍त्रण किसके द्वारा रखा जाता हैं- S.E.B.I
Ø  भारत में मान्‍यता प्राप्‍त स्‍टॉक एक्‍सचेन्‍जों की संख्‍या कितनी हैं- 23
Ø  भारत का सबसे पुराना स्‍टॉक एक्‍सचेन्‍ज हैं- बम्‍बई स्‍टॉक एक्‍सचेन्‍ज
Ø  बम्‍बई स्‍टॉक एक्‍सचेन्‍ज की स्‍थापना कब हुई- 1875 ई.
Ø  राष्‍ट्रीय स्‍टॉक एक्‍सचेन्‍ज (N.S.E) की स्‍थापना की संस्‍तुति 1991 में किस समिति द्वारा की गई थी- फेरवानी समिति



प्‍लास्टिक के नोट जारी करने का रिजर्व बैंक का इरादा
       कागज के नोटों की दुर्दशा देखते हुए अब प्‍लास्टिक के नोट जारी करने का भारतीय रिजर्व बैंक का इरादा हैं। शुरू में रू 10-10 के ‘पॉलिमर नोट’ जारी किये जायेंगे तथा इनके सफल रहने पर अन्‍य मूल्‍यों के ऐसे नोट भी जारी किये जा सकते हैं।
       उल्‍लेखनीय हैं कि पॉलिमर नोट सर्वप्रथम ऑस्‍ट्रेलिया में जारी किये गये थे। बाद में न्‍यूजीलैण्‍ड, श्रीलंका, मलेशिया व हॉंगकॉग आदि कई देशों में ऐसे नोट चलन में लाये गये हैं। कागज के नोट की तुलना में प्‍लास्टिक के नोट का जीवनकाल लम्‍बा होता हैं। 
Ø  भारत में कागजी नोट मुद्रा को जारी करने का पूर्व अधिकार किसके पास हैं- रिजर्व बैंक 
Ø  भारतीय रिजर्व बैंक का राष्‍ट्रीयकरण किया गया था- 1949 में
Ø  भारतीय रिजर्व बैंक की खुला बाजार कार्यवाही का अर्थ हैं, क्रय-विक्रय- सरकारी बॉण्‍डों का
Ø  सस्‍ती मुद्रा का अर्थ हैं- ब्‍याज की कम दर





1सिंतम्‍बर, 2015 से माह के दूसरे एवं चौथे शनिवार को बैंकों में अवकाश
          भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशानुसार भारत में सभी वाणिज्यिक बैंकों के कार्यलय/शाखाओं में प्रत्‍येक माह के दूसरे एवं चौथे शनिवार को अवकाश रहेगा। इसके बदले प्रत्‍येक माह के पहले और तीसरे शनिवार को सभी बैंक पूरे दिन खुले रहेंगे।
  Ø  देश के निजी क्षेत्र में किस नये बैंक का शुभारम्‍भ 23 अगस्‍त, 2015 से हुआ हैं- बन्‍धन बैंक
  Ø  देश के निजी क्षेत्र में 19 अक्‍टूबर, 2015 को किस बैंक का औपचारिक उद्घाटन किया गया था- IDFC बैंक का
  Ø  बन्‍धन बैंक और IDFC बैंक अस्तित्‍व में आने से देश में निजी क्षेत्र में नये वाणिज्यिक बैंकों की संख्‍या कितनी हो गई हैं- 9
  Ø  आई.एम.एफ. के नियमों के अनुसार हर सदस्‍य को अपनी वैध मुद्रा का सममूल्‍य घोषित करना होता हैं अमेरिकी डॉलर के रूप में और- पाउण्‍ड स्‍टर्लिंग
  Ø  यदि धन (मुद्रा) बहुत अधिक हो और माल अथवा वस्‍तु बहुत कम हो तो स्थिति होती हैं- मुद्रा स्‍फीति
  Ø  बैंक दर में परिवर्तन से प्रभावित होता हैं- ब्‍याज की बाजार दर
  Ø  बैंक दर ब्‍याज की वह दर हैं, जिस पर- केन्‍द्रीय बैंक वाणिज्यिक बैंकों को ऋण देते हैं
  Ø  जिस विदेशी मुद्रा में शीध्र देशान्‍तरण की प्रवृत्ति हो, उसे कहते हैं- गरम मुद्रा  
  Ø  भारत में मुद्रा जारी करने का एकमात्र अधिकार (एक रूपया के सिक्‍के तथा नोटों को छोडकर) किसके पास हैं- भारतीय रिजर्व बैंक 
  Ø  वित्‍तीय सुधारों पर नरसिम्‍हन समिति (1991) ने स्‍थापित करने का सुझाव दिया था- बैंकिंग संरचना का चार स्‍तरीय अधिक्रम
  Ø  सरकार अर्थोपाय ऋण (ways and means advances) लेती हैं- भारतीय रिजर्व बैंक
  Ø  किसको वास्‍तविक मजदूरी (वेतन) का प्रमुख निर्धारित माना जाता हैं- मुद्रा की क्रय शक्ति
  Ø  भारत में राष्‍ट्रीय आवास बैंक किसकी एक पूर्ण स्‍वामित्‍व वाली समानुषंगी के रूप में स्‍थापित हुआ- भारतीय रिजर्व बैंक
  Ø  सहभागिता नोट किससे सम्‍बंधित हैं- विदेशी संस्‍थागत निवेश
  Ø  भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा नकद कोष अनुपात में कमी की जाती हैं, तो इसका साख सृजन पर प्रभाव होगा- वृद्धि
  Ø  भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की स्‍थापना कब हुई- 1956 में
  Ø  नयी मुद्रा यूरो (Euro) किस वर्श में प्रारम्‍भ की गई- 1999 में
  Ø  एक रूपये के नोट पर हस्‍ताक्षर होते हैं- वित्‍त मंत्रालय सचिव के
  Ø  हाल के भारतीय समाचारों के सन्‍दर्भ में MCX-SX क्‍या हैं- स्‍टॉक एक्‍सचेंज
  Ø  स्‍वतन्‍त्र भारत की अर्थव्‍यवस्‍था के संदर्भ में कौन-सी सर्वप्रथम घटित होने वाली घटना थी- बैंकिंग रेग्‍युलेशन एक्‍ट का अधिनियम
  Ø  वह कौन-सा बैंक हैं, जिसने कृषकों के पास आसानी से पहॅुचने के लिए ‘किसान क्‍लब’ बनाये हैं- क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
  Ø  हमारे देश में बैंकों द्वारा सामान्‍यत: अधिकतम कितनी अवधि के लिए घरेलू सावधि जमाओं को स्‍वीकार किया जाता हैं- 10 वर्ष
  Ø  कौन माल के आयात हेतु विदेशी विनिमय को स्‍वीकृति देता हैं- भारतीय रिजर्व बैंक
  Ø  भारत में ट्रेजरी बिल बेचे जाते हैं- आर.बी.आई. द्वारा
  Ø  भारत में व्‍यापारिक बैंकों की देनदारी के घटकों में सबसे म‍हत्‍वपूर्ण कौन हैं- सावधि जमा धनराशि
  Ø  अल्‍पकालिक सरकारी प्रतिभूति पत्र को क्‍या कहा जाता हैं- ट्रेजरी बिल
  Ø  भारत में मुद्रा एवं साख का नियन्‍त्रण किया जाता हैं- आर.बी.आई. द्वारा
  Ø  भारत में मौद्रिक नीति कौन बनाता हैं- भारतीय रिजर्व बैंक
  Ø  मुद्रा आपूर्ति किसके द्वारा नियन्त्रित की जाती हैं- आर.बी.आई
  Ø  देश के वाणिज्यिक बैंकिंग संस्थानों को कितने वर्गो में विभाजित किया जा सकता हैं- दो वर्गो में (अनुसूचित बैंक और गैर अनुसूचित बैंक)
  Ø  अनुसूचित बैंक कौन-सा बैंक होता हैं- जिसका नाम रिजर्व बैंक अधिनियम 1934 की अनुसूची द्वितीय में सम्मिलित किया गया हैं।
  Ø  गैर अनुसूचित बैंक कौन-सा बैंक होता हैं- जो बैंक अनुसूचित नहीं होते
  Ø  दिसम्‍बर, 2015 तक 52 देशों में कितने भारतीय बैंक काम कर रहे हैं- सार्वजनिक क्षेत्र के 12 और निजी क्षेत्र के तीन
  Ø  भारत में सहकारी बैंकों का गठन कितने स्‍तरों वाला हैं- तीन स्‍तर  
  Ø  सहकारी बैंकों पर रिजर्व बैंक का नियन्‍त्रण कैसा होता हैं- आंशिक
  Ø  देश में सबसे अधिक सहकारी बैंक किस राज्‍य में हैं- महाराष्‍ट्र में (दूसरे स्‍थान पर गुजरात)
  Ø  31 मार्च, 2015 तक भारत में कुल 56 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की कितनी शाखाऍ कार्यरत थीं- 20095 शाखाऍ 635 जिलों में
  Ø  क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक भारत के किन दो राज्‍यों में नही हैं- सिक्किम और गोवा
  Ø  भारत में चलने वाला एक रूपया का नोट कैसी मुद्रा का उदाहरण हैं- उपरिवर्तनशील पत्र मुद्रा का
  Ø  भारत में 20 रूपये और 50 रूपये के नोट क्रमश: कब जारी किये गये थे- 1972 और 1975 में
  Ø  भारत में 500 रूपये का नोट कब जारी किया गया था- अक्‍टूबर, 1987 में
  Ø  वह सिक्‍का जिसका अंकित मूल्‍य धात्विक मूल्‍य से अधिक होता हैं कहलाता हैं- सांकेतिक सिक्‍का
  Ø  मुद्रा वह धुरी हैं, जिसके चारों ओर अर्थविज्ञान चक्‍कर लगाता हैं: किसने कहा था- सर जॉन पार्सल ने
  Ø  भारत में ग्रामीण अवस्‍थापना विकास कोष कार्यक्रम को क्रियान्वित करने वाली मुख्‍य संस्‍था हैं- भावार्ड
  Ø  भारत में दाशमिक मुद्रा प्रणाली शुरू की गई- वर्ष 1957 में
  Ø  ग्रामीण बैंकों की कार्यकारी समूह की सिफारिशों के फलस्‍वरूप शुरू में 5 ग्रामीण प्रादेशिक बैंक स्‍थापित किये गये थे, वर्ष- 1975 में
  Ø  फेडरल रिजर्व किस देश का एक वित्‍तीय संगठन हैं- यू.एस.ए.
  Ø  भारतीय रिजर्व बैंक करेंसी नोट जारी करता हैं- निषत न्‍यूनतम आरक्षण प्रणाली के अन्‍तर्गत
  Ø  किसी अर्थव्‍यवस्था में मुद्रा के मूल्‍य और कीमत स्‍तर के बीच सम्‍बन्‍ध होता हैं- प्रतिलोम
  Ø  स्‍टैफ्लैशन स्थिति हैं- गतिरोध और मुद्रास्‍फीति की



टकसाल
       सिक्‍कों का उत्‍पादन करने तथा सोने और चॉदी की परख करने एवं तमगों का उत्‍पादन करने के लिए भारत सरकार की चार टकसालें मुम्‍बई, कोलकाता, हैदराबाद तथा नोएडा में स्थित हैं। मुम्‍बई, हैदराबाद और कोलकाता की टकसालें काफी समय पहले क्रमश: 1830, 1903 और 1950 में स्‍थापित की गई थी, जबकि नोएडा की टकसाल 1989 में स्‍थापित की गई थी। मुम्‍बई तथा कोलकाता की टकसालों में सिक्‍कों के स्‍थापित की गई थी। मुम्‍बई तथा कोलकाता की टकसालों में सिक्‍कों के अलावा विभिन्‍न प्रकार के पदकों (मेडल) का भी उत्‍पादन किया जाता हैं।





भारत में प्रतिभूति-मुद्रण एवं सिक्‍कों का उत्‍पादन (Printing of Securities and Minting in India)
छापेखाने
   (1)    इण्डिया सिक्‍योरिटी प्रेस, नासिक (महाराष्‍ट्र)- नासिक रोड स्थित भारत प्रतिभूति मुद्रणालय में डाक सम्‍बन्‍धी लेखन सामग्री, डाक एवं डाक-भिन्‍न टिकटों, अदालती एवं गैर-अदालती स्‍टाम्‍पों, बैंकों (RBI तथा SBI) के चेकों, बॉण्‍डों, राष्‍ट्रीय बचत पत्रों, पोस्‍टल ऑर्डर, पासपोर्ट, इन्दिरा विकास पत्रों, किसान विकास पत्रों आदि के अलावा राज्‍य सरकारों, सरकारी क्षेत्र के उपक्रमों, वित्‍तीय निगमों आदि के प्रतिभूति पत्रों की छपाई की जाती हैं।

  (2)    सिक्‍योरिटी प्रिण्टिंग प्रेस, हैदराबाद- सिक्‍योरिटी प्रिण्टिंग प्रेस, हैदराबाद की स्‍थापना दक्षिण राज्‍यों की डाक लेखन सामग्री की मॉगों को पूरा करने व पूरे देश की केन्‍द्रीय उत्‍पाद शुल्‍क स्‍टाम्‍प की मॉग को पूरा करने के लिए 1982 में की गई थी, ताकि भारत प्रतिभूति मुद्रणालय, नासिक रोड के उत्‍पादन की अनुपूर्ति की जा सके।

   (3)    करेंसी प्रेस नोट, नासिक (महाराष्‍ट्र)- नासिक रोड स्थित करेंसी नोट प्रेस रू10, रू50, रू100 तथा रू500 के बैंक नोट छापती हैं और उनकी पूर्ति करता हैं।

   (4)    बैंक नोट प्रेस, देवास (मध्‍य प्रदेश)- देवास स्थित बैंक नोट प्रेस रू20, रू50, रू100 और रू500  के उच्‍च मूल्‍य वर्ग के नोट छापती हैं। बैंक नोट प्रेस का स्‍याही का कारखाना प्रतिभूति पत्रों की स्‍याही का निर्माण भी करता हैं। 

   (5)    शाहबनी (पं. बंगाल) तथा मैसूर (कर्नाटक) के भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण लिमिटेड- दो नये एवं अत्‍याधुनिक करेंसी नोट प्रेस मैसूर (कर्नाटक) तथा शाहबनी (पं. बंगाल) में स्‍थापित किये गये हैं। यहॉ आर.बी.आई के नियन्‍त्रण में 2000 और 500 के करेंसी नोट छापे जाते हैं। देवास तथा नासिक रोड स्थित करेंसी नोट प्रेसों में प्रतिवर्ष 6,000 मिलियन करेंसी नोटों का मुद्रण होता हैं।

   (6)    सिक्‍योरिटी पेपर मिल, होशंगाबाद (मध्‍य प्रदेश)- बैंक और करेंसी नोट कागज तथा नॉन-ज्‍यूडिशियल स्‍टाम्‍प पेपर की छपाई में प्रयोग होने वाले कागज का उत्‍पादन करने के लिए सिक्‍यूरिटी पेपर मिल, होशंगाबाद में 1967-68 में चालू की गई थी।
  Ø  भारत की विदेशी मुद्रा आरक्षितियॉ कौन-सा बैंक रखता हैं- रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया
  Ø  प्रथम क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्‍थापना किस वर्ष की गई- 1975 में
  Ø  किस वर्ष नाबार्ड (NABARD) की स्‍थापना हुई- 1982 में
  Ø  भारत में सिक्‍के जारी करने के लिए कौन अधिकृत हैं- वित्‍त मंत्रालय
  Ø  हमारे देश में भुगतान हेतु चैक उनके जारी करने की तारीख से कितने महीने के लिए वैध रहता हैं- 3 महीने
  Ø  भारत सरकार ने भारत के एक प्रमुख बैंक में आर.बी.आई के हिस्‍सों को अर्जित किया हैं। यह बैंक हैं- स्‍टेट बैंक ऑफ इण्डिया
  Ø  क्रेडिट कार्ड किस नाम से जाने जाते हैं- प्‍लास्टिक मनी
  Ø  हमारे देश के बैंक घरेलू सावधि जमाओं के लिए किससे प्राप्‍त सावधि जमाओं पर ब्‍याज की अधिक दर देते हैं- ग्राम निवासियों
  Ø  कौन लिखत पृष्‍ठांकन द्वारा एक व्‍यक्ति से दूसरे व्‍यक्ति को अंतरित नहीं किया जात सकता हैं- सावधि जमा रसीद
  Ø  जब भारतीय रिजर्व बैंक नकदी रिजर्व अनुपात (CRR) में वृद्धि की घोषणा करता हैं, तो उसका तात्‍पर्य क्‍या हैं- वाणिज्यिक बैंक के पास उधार देने के लिए कम मुद्रा होगी
  Ø  मुद्रा स्‍फीति की उच्‍च दर और बेरोजगारी की उच्‍च दर की एक साथ उपस्थिति को क्‍या कहतें हैं- स्‍टैगफ्लेशन   




नये यूनीवर्सल बैंकों की स्‍थापना हेतु आर.बी.आई के दिशा-निर्देश
                भारतीय रिजर्व बैंक ने 1 अगस्‍त, 2016 को जारी किये गये दिशा-निर्देशों के तहत् बैंकिग एवं वित्‍तीय क्षेत्र में 10 वर्ष से अधिक का अनुभव रखने वाले निवासी भारतीय एवं पेशेवर भी अब यूनीवर्सल बैंक लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं। इससे पूर्व निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयॉ एवं समूह तथा गैर बैंकिंग वित्‍तीय कम्‍पनियॉ ही इसके लिए आवेदन की पात्र थीं। नये बैंकों की स्‍थापना हेतु न्‍यूनतम चुकता पॅूजी की आवश्‍यकता पूर्ववत् रू 500 करोड ही रखी गई हैं।
       इन बैंकों की इक्विटी में कुल विदेशी निवेश की सीमा 74 प्रतिशत तक होगी तथा इन्‍हें अपनी 2.5 प्रतिशत शाखाऍ बिना बैंक वाले गॉवों में खोलनी होंगी।
Ø  वाणिज्यिक बैंकों द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक के पास रखे हुए सांविधिक न्‍यूनतम से अधिक रिजर्व कहलाते हैं- नकदी रिजर्व
Ø  किसी अर्थव्‍यवस्‍था में कौन-सा ऐसा कार्य हैं, जो केन्‍द्रीय बैंक के कार्यों में शामिल नहीं हैं- सरकारी खर्च पर नियन्‍त्रण
Ø  कौन-सी वाणिज्यिक शब्‍दावली उस क्रियाविधि को इंगित करती हैं, जिसके माध्‍यम से वाणिज्यिक बैंक सरकार को उधार देता हैं- सावधिक तरलता अनुपात (SLR)
Ø  रिजर्व बैंक अपनी नकदी प्रबन्‍धन की नीति का क्रियान्‍वयन कैसे करता हैं- तरलता समायोजन सुविधा, कैश रिजर्व अनुपात तथा खुले बाजार की नीति द्वारा
Ø  कृत्रिम मुद्रा किसे कहते हैं- ऐसी मुद्रा जो चलन में नहीं होती, किन्‍तु लेखांकन में प्रयुक्‍त होती हैं कृत्रिम मुद्रा कहलाती हैं जैसे- SDR
Ø  वृत्‍तीय प्रणाली का उद्देश्‍य क्‍या हैं- बचत को गतिमान करना और फिर इसका आवण्‍टन कुशल रूप में अन्तिम प्रभोक्‍ताओं एवं निवेशकों को करना
Ø  असंगठित क्षेत्र (साहूकार, महाजन) की आत्रिटता को कम करने के लिए नावार्ड द्वारा कौन-सा कार्यक्रम चलाया गया हैं- स्‍वयं सहायता समूह
Ø  आधुनिक बैंकिंग का विकास सर्वप्रथम किस देश में हुआ- नीदरलैण्‍ड (1609 में)
Ø  देश का पहला पूर्ण रूप से भारतीय बैंक कौन-सा था- पंजाब नेशनल बैंक (1894)
Ø  विश्‍व में किस बैंक को केन्‍द्रीय बैंक की मॉ की उपमा प्राप्‍त हैं- बैंक ऑफ इंग्‍लैण्ड को
Ø  रिजर्व बैंक का प्रधान या केन्‍द्रीय कार्यालय मुम्‍बई में स्थित हैं, इसके स्‍थानीय प्रधान कार्यालय कहॉ स्थित हैं- नई दिल्‍ली, कोलकाता, मुम्‍बई तथा चेन्‍नई में
Ø  जीवन बीमा क्षेत्र में प्रवेश करने वाला देश का पहला वाणिज्यिक बैंक कौन-सा था- भारतीय स्‍टेट बैंक
Ø  नाबार्ड ने किस बैंक का स्‍वयं सहायता प्रोत्रयन संस्‍थान का दर्जा दिया हैं- भारतीय स्‍टेट बैंक को 
Ø  भारत में पहला इस्‍लामिक बैंक कहॉ स्‍थापित किया गया हैं- कोच्चि में
Ø  भारत का सबसे बडा व्‍यापारिक बैंक कौन-सा हैं- भारतीय स्‍टेट बैंक
Ø  बाजार के अस्तित्‍व के लिए सर्वाधिक अनिवार्य तत्‍व हैं- कीमतें
Ø  देश में सहकारिता आन्‍दोलन की शुरूआत कब हुई- 1904 में सहकारी साख समिति अधिनियम से
Ø  भारत में सहकारी आन्‍दोलन के जनक किसे माना जाता हैं- एफ. निकोल्‍सन को
Ø  सहकारिता की उत्‍पत्ति कहॉ हुई थी- ब्रिटेन में
Ø  अल्‍पकालीन ऋण (एक वर्ष के लिए) कौन-सी सहकारी समिति प्रदान करती हैं- प्राथमिक साख समितियॉ




सांविधिक तरलता अनुपात (Statutory Liquidity Ratio : SLR)
                       बैंकों को अपनी मॉग एवं सावधि जमाओं का कुछ प्रतिशत भाग नकद, स्‍वर्ण व मान्‍यता प्राप्‍त सरकारी प्रतिभूतियों के रूप में सदा अपने पास रखना आवश्‍यक होता हैं, ताकि जमाकर्ताओं की धन निकासी की जरूरतों को पूरा किया जा सके। यह अनुपात सांविधिक तरलता अनुपात कहलाता हैं। इस अनुपात में कमी किये जाने से बैंकों को अपनी जमाओं का अपेक्षाकृत कम भाग अपने पास रखना अनिवार्य होगा, जिससे उधार देने के लिए अधिक राशि उनके पास उपलब्‍ध हो सकेगी। एसएलआर में वृद्धि से अर्थव्‍यवस्‍था में तरलता के प्रवाह में कमी आती हैं। रिजर्व बैंक द्वारा इस दर को अधिकतम 40 प्रतिशत तक बढाया जा सकता हैं।




निजी क्षेत्र के बैंकों के पंजीकृत कार्यालय
क्रमांक
निजी क्षेत्र के बैंक
पंजीकृत कार्यालय
1
इण्‍डसइण्‍ड बैंक
पुणे
2
ICICI बैंक
बडोदरा
3
AXIS बैंक
अहमदाबाद
4
डेवलपमेण्‍ट क्रैडिट बैंक
मुम्‍बई
5
HDFC बैंक
मुम्‍बई
6
कोटक महेन्‍द्रा बैंक
मुम्‍बई
7
यस बैंक
मुम्‍बई
8
बन्‍धन बैंक
कोलकाता
9
IDFC बैंक
कोलकाता




  Ø  आर्थिक विकास सामान्‍यत: युग्तिम होता हैं- स्‍फीति के साथ
  Ø  भारतीय रिजर्व बैंक की बैंक दर कम करने के फलस्‍वरूप- बाजार की तरलता बढ जाती हैं।
  Ø  भारत में रू 50 के करैंसी नोट पर किसके हस्‍ताक्षर होते हैं- ‑आर.बी.आई के गर्वनर
  Ø  टीजर ऋण क्‍या हैं- बैंकों द्वारा प्रभावित अस्थिर ब्‍याज दर
  Ø  बैंक की एक शाखा को एक ग्राहक से रू 100 का एक जाली नोट प्राप्‍त होता हैं, जो ग्राहक वापस चाहता है। बैंक को क्‍या कार्यवाही करनी चाहिए- नोट परिबद्ध करना और वापस नहीं लौटाना
  Ø  अशोध्‍य ऋण का अर्थ क्‍या हैं- किसी कम्‍पनी को देय राशियॉ जिसका भुगतान नहीं होने वाला हैं
  Ø  हमारे देश के लगभग सभी बैंकों ने किसानों को फसल ऋण देने के लिए किसकी सुविधा शुरू की हैं- किसान क्रेडिट कार्ड
  Ø  RTGS लेन-देनों के लिए निर्धारित न्‍यूनतम और अधिकतम सीमा (रूपया में) क्‍या हैं- निर्धारित न्‍यूनतम सीमा 2 लाख और अधिकतम सीमा कोई नहीं हैं।




देश में अब उपभोक्‍ता मूल्‍य सूचकांक (CPI) आधारित मुद्रास्‍फीति का प्रकाशन
                                देश में अखिल भारतीय स्‍तर पर मुद्रास्‍फीति की दर का आकंलन अभी तक 2004-05 आधार वर्ष वाले थोक मूल्‍य सूचकांक के आधार पर ही किया जाता रहा हैं। केन्‍द्रीय सांख्यिकीय कार्यालय ने पहलीवार अब उपभोक्‍ता मूल्‍य सूचकांक (CPI – Consumar Price Index) आधारित मुद्रास्‍फीति की दर का आंकलन फरवरी, 2012 से शुरू किया गया हैं, उपभोक्‍ता मूल्‍य सूंचकांक आधारित मुद्रास्‍फीति के ऑकडें सीएसओ द्वारा पहली बार 22 फरवरी, 2012 को जारी किए गए। मुद्रास्‍फीति की दर के आंकलन के लिए इस्‍तेमाल किए गए उपभोक्‍ता मूल्‍य सूचकांक का आधार वर्ष 2010 से बदलकर 2012 कर दिया गया हैं। साप्‍ताहिक आधार पर मुद्रास्‍फीति के ऑकडों का प्रकाशन अब 2 फरवरी, 2012 से बन्‍द कर दिया गया हैं।

  Ø  थोक मूल्‍य सूचकांक (Wholesale Price Index) व उपभोक्‍ता मूल्‍य सूचकांक के बाद कौन-सा सूचकांक लाने का सरकार को इरादा हैं- सेवा मूल्‍य सूचकांक (Service Price Index- SPI)
  Ø  केन्‍द्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने ग्रामीण/नगरीय क्षेत्रों के लिए आंकलित उपभोक्‍ता मूल्‍य सूचकांक का आधार वर्श 2010 : 100 से बदलकर क्‍या कर दिया हैं- 2012 : 100
  Ø  मुद्रा स्‍फीति क्‍या हैं- मुद्रास्‍फीति वह स्थिति हैं, जिसमें वस्‍तुओं के मूल्‍य बढते हैं तथा मुद्रा का मूल्‍य गिरता हैं।
  Ø  क्र‍ेडिट कार्ड ग्राहक द्वारा भुगतान का पसंदीदा तरीका क्‍या हैं- ग्राहक कभी खरीद कर बाद में भुगतान कर सकता हैं
  Ø  किस लिखत को ‘रेखांकन’ लागू होता हैं- चेक
  Ø  बैंक पार चैंक आहरित करने वाले ग्राहक को अधिकार होता हैं- चेक के भगुतान से पहले उसका भगुतान रोकने का
  Ø  ओवरड्राफ्ट खाते में ग्राहक बैंक का क्‍या होता हैं- लेनदार 
  Ø  बैंक दर वह दर हैं, जिस पर- आर.बी.आई वाणिज्यिक बैंक के विनिमय बिल विडिस्‍काउण्‍ट करते हैं
  Ø  चैंक या मॉग ड्राफ्ट जैसे बैंकिग लिखत पर चुम्‍बकीय सामग्री से बनी विशेष प्रकार की स्‍याही से मुद्रित नौ अंकीय संख्‍या क्‍या कहलाती हैं- MICR कोड
  Ø  बैंकिंग चैनल के माध्‍यम से सर्वाधिक तेज धन अन्‍तरण सिस्‍टम क्‍या हैं- तार अन्‍तरण
  Ø  ‘रेपो दर’ का सही अर्थ दर्शाता हैं- बैंकों द्वारा आर.बी.आई से रूपये उधार लेने की दर
  Ø  संकट के समय के दौरान वाणिज्यिक बैंकों की जो आरक्षितियॉ बतौर बफर चल निधि का काम कर सकती हैं, वह हैं- SLR
  Ø  ‘धनशोधन’ क्‍या हैं- अवैध रूप से प्राप्‍त धन का परिवर्तन
  Ø  सम्‍पूर्ण देश में मुद्रास्‍फीति के नियन्‍त्रण के लिए आर.बी.आई. क्‍या उपाय करता हैं- रेपो/रिवर्स रेपो दर बढाना
  Ø  विलास वस्‍तु के क्रय के लिए बैंकों द्वारा किस प्रकार का ऋण दिया जाता हैं- टिकाऊ उपभोक्‍ता वस्‍तु ऋण
  Ø  कृषि और सम्‍बद्ध गतिविधियों के लिए दिये गये ऋण बैंक किस वर्ग में वर्गीकृत करते हैं- प्राथमिकता प्राप्‍त क्षेत्र ऋण
  Ø  कौन-सा संगठन उधार कर्ताओं की ऋण पृष्‍ठभूमि रखता/उपलब्‍ध कराता हैं- सिबिल (CIBIL)
  Ø  यथा वित्‍तीय विश्‍व में प्रयुक्‍त पद FDI में अक्षर ‘F’ क्‍या दर्शाता हैं- Foreign
  Ø  एक प्रकार का ऋण ‘सब प्राइम उधार’ बैंकों द्वारा किस प्रकार के उपभोक्‍ताओं को दिया जाता हैं- ऐसे उधारकर्ता जिनकी ऋण पृष्‍ठभूमि अच्‍छी नहीं हैं।
  Ø  ‘बैंकेश्‍यूरेंस’ से क्‍या समझते हैं- बैंक द्वारा दी जा रही कम्‍पोजिट वित्‍तीय सेवा जिसमें बीमा उत्‍पाद शामिल हैं
  Ø  ‘बन्‍धक’ से आप क्‍या समझते हैं- पूर्ण भुगतान की प्राप्ति पर उधारकर्ता को बैंक द्वारा प्रतिभूति की वापसी 
  Ø  दर जिस पर देशी मुद्रा विदेशी मुद्रा में परिवर्तित की जा सकती हैं और उसके विपरीत, उसे क्‍या कहते हैं- विनिमय दर
  Ø  अपनी विदेश यात्रा के लिए यू.एस. डॉलर खरीदने के लिए आपकों कहॉ सम्‍पर्क करना चाहिए- ऐसी गतिविधि के लिए अधिकृत किसी भी बैंक की शाखा से
  Ø  बैंकिंग लोकपाल- ग्राहकों की शिकायतों पर प्रावधान करता हैं
  Ø  आर्थिक नीति की शक्ति के रूप में मौद्रिक नीति किसके द्वारा एडमिनिस्‍टर की जाती हैं- भारतीय रिजर्व बैंक
  Ø  बचत बैंक खाते किसके द्वारा खोले जाते हैं- व्‍यक्तियों द्वारा बचत के लिए
  Ø  ‘गतावधि चेक’ क्‍या होता हैं- चेक जिसके जारी होने की तिथि से 3 महीने पूरे हो गये हैं
  Ø  किस कार्ड से बैंक को उच्‍च ऋण जोखिम हैं- क्रेडिट कार्ड
  Ø  कौन-सा एक क्र‍ेडिट कार्ड एसोसिएशन हैं- सिटीबैंक कॉर्ड्स 
  Ø  वाणिज्यिक बैंकों के लिए निधियों का स्रोत नहीं हैं- आर.बी.आई के पास नकदी आरक्षितियॉ 
  Ø  मान लीजिए भारतीय रिजर्व बैंक, बैंक दर 1 प्रतिशत घटा देता हैं। इसका प्रभाव क्या होगा- बाजार में अधिक नकदी
  Ø  आरक्षित निधि अनुपात (CRR) और सांविधिक चलनिधि अनुपात (SLR) इन पदों का अत्‍यधिक करीबी से सम्‍बन्‍ध किस उघोग/बाजार से हैं- बैंकिंग उघोग
  





भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर
क्र.
गवर्नर
कार्यकाल
1
सर ओसबोर्न स्मिथ
1-4-35 से 30-6-37
2
सर जेम्‍स टेलर
1-7-37 से 17-2-43
3
सर सी.डी. देशमुख
11-8-43 से 30-6-49
4
सर बेनेगल रामाराउ
1-7-49 से 14-1-57
5
के.जी. अबेगावकर
14-1-57 से 28-2-57
6
एस.वी. आर. आयंगर
1-3-57 से 28-2-62
7
पी.सी. भट्टाचार्य
1-3-62 से 30-6-67
8
एल.के. झा
1-7-67 से 3-5-70
9
बी.एन. अदारकर
4-5-70 से 15-6-70
10
एस. जगन्‍नाथन
16-6-70 से 19-5-75
11
एन.सी. सेनगुप्‍ता
19-5-75 से 19-8-75
12
के.आर.पुरी
20-8-75 से 2-5-77
13
एम. नरसिंहम
2-5-77 से 30-11-77
14
आई.जी. पटेल
1-12-77 से 15-9-82
15
डॉ. मनमोहन सिंह
16-9-82 से 14-1-85
16
ए. घोष
15-1-85       से 4-2-85
17
आर.एन. मल्‍होत्रा
4-2-85 से 22-12-90
18
एस. वेंकटारमणन
22-12-90 से 21-12-92
19
डॉ सी. रंगराजन
22-12-92 से 21-11-97
20
डॉ. बिमल जालान
22-12-97 से से 6-9-03
21
डॉ. वाई. बी. रेड्डी
6-9-03 से 5-9-08
22
डी. सुब्‍बाराव
5-9-08 से 4-9-13 तक
23
रघुराम राजन
4-9-13 से 4-9-16 तक
24
उर्जित पटेल
5-9-10 से कार्यरत


   
  Ø  भारत में वर्तमान मुद्रा प्रणाली का प्रबन्‍धकर्ता- भारतीय रिजर्व बैंक
  Ø  भारत में बैंकों का पहली बार राष्‍ट्रीयकरण हुआ था- 1969 में
  Ø  बैंकों की कौन-सी सेवा/उत्‍पाद विशेषत: छात्रों की सहायता के लिए तैयार किया गया हैं- शिक्षा ऋण




भारत में पहला बैंकिंग रोबोट ‘लक्ष्‍मी’
               मुख्‍यत: तमिलनाडु में कार्यरत निजी क्षेत्र के सिटी यूनियन बैंक ने भारत बैंकिंग क्षेत्र में एक धमाका नवम्‍बर, 2016 में उस समय किया, जब एक ऐसा रोबोट उसने लॉन्‍च किया, जो बैंक ग्राहकों के अनेक प्रश्‍नों का उत्‍तर दे सकता हैं इस बैंकिंग रोबोट को लक्ष्‍मी नाम दिया गया हैं। इस तरह का रोबोट विकसित कराने में लगभग 6 माह का समय सिटी यूनियन बैंक ने लिया हैं इसकी तर्ज पर अब एचडीएफसी बैंक द्वारा भी रोबोट के परीक्षण किये जा रहे हैं-
·         सिटी यूनियन बैंक का मुख्‍यालय तमिलनाडु में तांजाबुर जिले में कुंबकोनम में हैं, कुंबकोनम में ही इस बैंक की स्‍थापना 1904 में द कुबकोनम बैंक नाम से हुई थी।
·         इस बैंक की शाखाओं की संख्‍या 525 हैं तथा इसके एटीएम की संख्‍या लगभग 1300 हैं।

  Ø  किस पद का सम्‍बन्‍ध आर.बी.आई. के कार्य से नहीं हैं- खुला बाजार परिचालन
  Ø  कौन-सी संस्‍था कृषि एवं ग्रामीण विकास के लिए ऋण से सम्‍बन्धित काम करती हैं- NABARD
  Ø  कौन-सी समिति बैंकिंग क्षेत्र में सुधारों से सम्‍बन्धित हैं- नरसिंहन
  Ø  भारत में मौद्रिक नीति किसके द्वारा बनायी और लागू की जाती हैं- भारतीय रिजर्व बैंक
  Ø  भारत में विदेशी विनिमय संचय का रख-रखाव किसके द्वारा किया जाता हैं- भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा



भारत में पहला पेमेण्‍ट बैंक – एयरटेल पेमेण्‍ट्स बैंक
          भारत में पहला पेमेण्‍ट बैंक भारती एयरटेल लि. द्वारा लॉच किया गया हैं। एयरटेल पेमेण्‍ट्स बैंक लि. (एयरटेल बैंक) ने अपना कामकाज 23 नवम्‍बर, 2016 में राजस्‍थान में शुरू किया हैं तथा सीमित सेवाऍ ही इसके द्वारा फिलहाल शुरू की गई हैं। अखिल भारतीय स्‍तर पर इसकी सेवाऍ शुरू होने में अभी कुछ समय और लग सकता हैं, बचत खातों पर 7.25 प्रतिशत वार्षिक ब्‍याज एयरटेल पेमेण्‍ट्स बैंक द्वारा दी जा रही हैं, जबकि वाणिज्यिक बैंकों में 4 से 6 प्रतिशत तक की वार्षिक ब्‍याज ही जमाकर्ताओं को प्राप्‍त हो रही हैं। बैंकों में खाता खोलने वालों का मोबाइल फोन नम्‍बर ही उनका खाता नम्‍बर रहेगा। देश के इस पहले पेमेण्‍ट बैंक में कोटक महिन्‍द्रा बैंक की हिस्‍सेदारी 19.9 प्रतिशत हैं।






भारत की प्रमुख वित्‍तीय संस्‍थाओं के स्‍थापना वर्ष
संस्‍थान
स्‍थापना वर्ष
मुख्‍यालय
अध्‍यक्ष
    इम्‍पीरियल बैंक ऑफ इण्डिया (1956 से भारतीय स्‍टेट बैंक)
1921
मुम्‍बई
प्रतीप चौधरी
भारतीय रिजर्व बैंक
1 अप्रैल, 1935
मुम्‍बई
डॉ. डी. सुब्‍बाराव
रिजर्व बैंक का  राष्‍ट्रीयकरण
1 जनवरी, 1949


भारतीय ओघोगिक वित्‍त निगम (IFCI)
1948
बंगलुरू
अतुल कुमार राय
    भारतीय औधोगिक ऋण व निवेश निगम (ICICI)/Bank
जनवरी, 1955/1994
मुम्‍बई
के. वी. कामथ (Non-Executive Chairman), चन्‍दा कोचर, सीईओ एवं मैनेजिंग डायरेक्‍टर
भारतीय स्‍टेट बैंक
1 जुलाई, 1955
मुम्‍बई
प्रतीप चौधरी
भारतीय यूनिट ट्रस्‍ट (UTI) म्‍यूचुअल फण्‍ड
1 फरवरी, 1964
मुम्‍बई
इम्‍त्‍याजुर्रहमान
भारतीय औघोगिक विकास बैंक (IDBI)
जुलाई, 1964
मुम्‍बई
आर.एम. भल्‍ला
कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (NABARD)
12 जुलाई, 1982
मुम्‍बई
डॉ. प्रकाश बख्‍शी
भारतीय औघोगिक पुनिर्निर्माण बैंक (IRBI)
20 मार्च, 1985
कोलकाता
भास्‍कर सेन
नया नाम भारतीय औघोगिक निवेश बैंक



भारतीय लघु उघोग विकास बैंक (SIDBI)
2 अप्रैल, 1980
लखनऊ
सुशील मोहनोत
भारत निर्यात-आयात बैंक (EXIM Bank)
1 जनवरी, 1982
मुम्‍बई
टी.सी.ए. रधुनाथन
राष्‍ट्रीय आवास बैंक
जुलाई, 1988
नई दिल्‍ली
आर.वी.वर्मा
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)
सितम्‍बर, 1956
मुम्‍बई
डी.के. मेहरोत्रा
भारतीय साधारण बीमा निगम (GIC)
नवम्‍बर, 1972
मुम्‍बई
ऐ.के. रॉय
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का प्रारम्‍भ
2 अक्‍टूबर, 1975
मुम्‍बई

    जोखिम पॅूजी एवं टेक्‍नोलॉजी निगम (Risk Capital and Technology Finance Corporation Ltd. RCTFC)
मार्च, 1975
मुम्‍बई

    भारतीय तकनीकी विकास एवं सूचना क्रं.             (Technology Development and Information Co. of India Ltd. TDICI)
1989
मुम्‍बई

   अंध. संरचना पटटेदारी एवं वित्‍त सेवा लि.           (Leasing and Financial Services Ltd.)
1988
मुम्‍बई
रवि पार्थसारथी
     गृह विकास वित्‍त निगम लि.                      (Housing Development Finance Corporation Ltd. HDFC)
1977
मुम्‍बई
दीपक पारिख
भारतीय औघोगिक निवेश बैंक (IIBI)
1985
कोलकाता
भास्‍कर सेन





  Ø  भारत में शुरू की गई ‘स्‍वाभिमान योजना’ किससे सम्‍बन्धित हैं- ग्रामीण बैंकिंग से
  Ø  कौन-सा भारत में मुद्रास्‍फीति के प्राक्‍कलन का सबसे प्रचलित माप हैं- थोक मूल्‍य सूचकांक
  Ø  भारत में वायदा बाजार आयोग द्वारा विनियमित होता हैं- जिंस फ्यूचर्स व्‍यापार
  Ø  कौन-सा किसी वैश्विक शेयर बाजर का संवेदनशील सूचकांक का नाम नहीं हैं- सेबी
  Ø  भारत का सबसे बडा शेयर बाजार कौन-सा हैं- मुम्‍बई
  Ø  इनसाइड ट्रेनिंग सम्‍बन्धित हैं- शेयर बाजार से
  Ø  कौन-सा वैकल्पिक धन का उदाहरण हैं- बॉण्‍ड
  Ø  संवेदी सूचकांक में प्रतिभूतियॉ होती हैं- 30
  Ø  भारत में खुदरा ऋण का सर्वाधिक प्रतिशत किसका हैं- आवास ऋण
  Ø  भारत का केन्‍द्रीय बैंक कौन-सा हैं- रिजर्व बैंक
  Ø  रिजर्व बैंक की स्‍थापना कब की गई- 1 अप्रैल, 1935
  Ø  रिजर्व बैंक की स्थापना कितनी पॅूजी से की गई थी- रू 5 करोड
  Ø  रिजर्व बैंक का राष्‍ट्रीयकरण कब किया गया- 1 जनवरी, 1949
  Ø  रिजर्व में कितने गवर्नर और डिप्‍टी गवर्नर होते हैं- 1 गवर्नर, 4 डिप्‍टी गवर्नर
  Ø  रिजर्व बैंक का मुख्‍यालय कहॉ हैं- मुम्‍बई (महाराष्‍ट्र)
  Ø  सरकार के लिए सार्वजनिक ऋण की व्‍यवस्‍था कौन करता हैं- भारतीय स्‍टेट बैंक




भारतीय स्‍टेट बैंक
Ø  भारतीय स्‍टेट बैंक की स्‍थापना ऑफ कलकत्‍ता के रूप में कब की गई थीं- 2 जून, 1806
Ø  सन् 1921 में इसे बैंक ऑफ मद्रास और बैंक मुम्‍बई के साथ मिलाकर क्‍या नाम दिया गया- इम्‍पीरियल बैंक ऑफ इण्डिया
Ø  भारतीय स्‍टेट बैंक के रूप में इसे कब परिवर्तित किया गया- 1 जुलाई, 1955
Ø  भारत का सबसे बडा वाणिज्यिक बैंक कौन-सा हैं- भारतीय स्‍टेट बैंक
Ø  भारतीय स्‍टेट बैंक ने विदेश में पहली शाखा किस देश में स्‍थापित की हैं- कोलम्‍बो (श्रीलंका)
Ø  जीवन बीमा क्षेत्र में प्रवेश करने वाला पहला बैंक कौन-सा हैं- भारतीय स्‍टेट बैंक




सहकारी बैंक
Ø  भारत में सहकारी बैंकों का गठन कितने स्‍तर पर किया गया हैं- तीन स्‍तर पर
Ø  भारत में सबसे अधिक सहकारी बैंक किस राज्‍य में हैं- महाराष्‍ट्र
Ø  राज्‍य का शीर्ष सहकारी बैंक कौन-सा हैं- राज्‍य सहकारी बैंक





अन्‍य बैंक
  Ø  भारतीय औघोगिक विकास बैंक लि. की स्‍थापना कब की गई थी- जुलाई 1964
  Ø  देश में औधोगिक विकास की वित्‍तीय आवश्‍यकताओं की पूर्ति करने के लिए किस बैंक की स्‍थापना की गई थी- भारतीय औघोगिक विकास बैंक लि. (IDBI)
  Ø  भारतीय लघु उघोग विकास बैंक (SIDBI) की स्‍थापना कब की गई थी- अप्रैल 1990
  Ø  भारतीय लघु उघोग विकास बैंक का मुख्‍यालय कहॉ स्थित हैं- लखनऊ (उत्‍तर प्रदेश)
  Ø  भारतीय औघोगिक निवेश बैंक लिमिटेड कब स्‍थापित की गई थीं- 20 मार्च, 1985 
  Ø  भारतीय निर्यात-आयात बैंक (EXIM Bank) की स्‍थापना कब की गई थी- 1 जनवरी, 1982
  Ø  राष्‍ट्रीय आवास बैंक की स्‍थापना कब की गई थी- जुलाई 1988
  Ø  राष्‍ट्रीय कृषि तथा ग्रामीण बैंक (NABARD) की स्‍थापना कब की गई थी- 12 जुलाई, 1982
  Ø  देश में कृषि एवं ग्रामीण विकास हेतु वित्‍त उपलब्‍ध कराने वाली शीर्ष संस्‍था कौन हैं- राष्‍ट्रीय कृषि तथा ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड)
  Ø  भूमि विकास बैंक की स्‍थापना किस उद्देश्‍य के लिए की गई थी- किसानों की दीर्घकालीन आवश्‍यकताओं की पूर्ति के लिए
  Ø  भारत में भूमि‍ विकास बैंक की स्‍थापना सर्वप्रथम किस राज्‍य में की गई- मद्रास (तमिलनाड)




यूटीआई बैंक का नाम अब एक्सिस बैंक
       निजी क्षेत्र के यूटीआई बैंक लि. का नाम बदलकर, अब एक्सिस बैंक लि. कर दिया गया हैं। बैंक का यह नाम 30 जुलाई, 2007 से प्रभावी हो गया हैं।





  
विभिन्‍न निजी क्षेत्र के बैंकों का सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में विलयन का विवरण
                  विगत वर्षों में अनेक अवसरों पर वित्‍तीय संकट में फॅसे निजी क्षेत्र के बैंकों के कारोबार पर प्रतिबन्‍ध लगाकर इनका विलय सर्वाजनिक क्षेत्र के बैंकों में किया गया हैं। निजी क्षेत्र के जिन अन्‍य बैंकों के कारोबार पर रोक‍ लगाकर उन्‍हें सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में विलय किया हैं, उनके नाम निम्‍नलिखित हैं-
बैंक
जिसमें विलय किया गया
         बैंक ऑफ कोचीन
           लक्ष्‍मी कॉमर्शियल बैंक
         बैंक ऑफ बिहार
          हिन्‍दुस्‍तान कॉमर्शियल बैंक
           मिराज स्‍टेट बैंक
           ट्रेडर्स बैंक
           बैंक ऑफ क्रेडिट कॉमर्स
         बैंक ऑफ तमिलनाडु
           थाजावुर बैंक
           पारूर सेण्‍ट्रल बैंक
           यूनाइटेड इण्‍डस्ट्रियल बैंक
           पूर्वांचल बैंक
           बैंक ऑफ करनाल
           बरेली कॉर्पोरेशन बैंक
           सि‍क्किम बैंक
           बनारस स्‍टेट बैंक
           पंजाब कोऑपरेटिव बैंक
           नेदुनगडी बैंक
           ग्‍लोबल ट्रस्ट बैंक
           नेशनल बैंक ऑफ लाहौर
           ईस्‍टर्न बैंक
           कृष्‍णाराम बलदेवो बैंक लि.
           बेलगम बैंक   
           न्‍यू बैंक ऑफ इण्डिया
           काशीनाथ सेठ बैंक
           बारी दोआब बैंक
           टाइम्‍स बैंक
           साउथ गुजरात लोकल एरिया बैंक
           भारत ओवरीसीज बैंक
           सांगली बैंक
           लार्ड कृष्‍णा बैंक
           अमरीकन एक्‍सप्रेस बैंक
           दी साउथ इण्डियन कोऑपरेटिव बैंक
           स्‍टेट बैंक ऑफ सौराष्‍ट्र
           बैंक ऑफ मदुरा
           बनारस स्‍टेट बैंक
           बैंक ऑफ पंजाब
           गनेश बैंक ऑफ कुरूंदवाद
           यूनाइटेड वेस्‍टर्न बैंक
           स्‍टेट बैंक ऑफ इन्‍दौर 
           बैंक ऑफ राजस्‍थान 
स्‍टेट बैंक ऑफ इण्डिया (1984- 85)
कनारा बैंक (1984-85)
स्‍टेट बैंक ऑफ इण्डिया (1969)
पंजाब नेशनल बैंक (1986)
यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया (1985)
बैंक ऑफ बडौदा (1988)
स्‍टेट बैंक ऑफ इण्डिया
इण्डियन ओवरसीज बैंक
इण्डियन बैंक (1989-90)
बैंक ऑफ इण्डिया (1989-90)
इलाहाबाद बैंक (1989-90)
सेण्‍ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया (1990-91)
बैंक ऑफ इण्डिया (1993-94)
बैंक ऑफ बडौदा (1999)
यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया (1999)
बैंक ऑफ बडौदा (2002)
ओरिएण्‍टल बैंक ऑफ कॉमर्स (1997)
पंजाब नेशनल बैंक (2003)
ओ.बी.सी. (2004)
स्‍टेट बैंक ऑफ इण्डिया (1970)
चार्टर्ड बैंक (1971)
स्‍टेट बैंक ऑफ इण्डिया (1974)
यूनियन बैंक (1976)
पंजाब नेशनल बैंक (1993-94)  
स्‍टेट बैंक ऑफ इण्डिया (1995-96)
ओरियन्‍टल बैंक ऑफ कॉमर्स (1997)
HDFC बैंक (1999)
बैंक ऑफ बडौदा (2004)
इण्डियन ओवरसीज बैंक (2006)
ICICI बैंक (अप्रैल 2007)
सेंचुरियन बैंक ऑफ पंजाब (अगस्‍त, 2007)
स्‍टैण्‍डर्ड चार्टर्ड बैंक (मार्च, 2008)
सारस्‍वत कोऑपरेटिव बैंक (2008)
भारतीय स्‍टेट बैंक (जुलाई 2008)
आईसीआईसीआई बैंक (1 मार्च, 2001)
बैंक ऑफ बडौदा (20 जून, 2002)
सेंचुरियन बैंक (1 अक्‍टूबर, 2005)
फेडरल बैंक (2 सितम्‍बर, 2006)
आईडीबीआई बैंक (27 दिसम्‍बर, 2006)
स्‍टेट बैंक ऑफ इण्डिया (अगस्‍त 2010)
आईसीआईसीआई बैंक (अगस्‍त 2010)                                      












No comments

Powered by Blogger.